WWE के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इस इवेंट में फैंस को काफी ज्यादा नए मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये इवेंट इस वजह से भी ख़ास है क्योंकि Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद स्टार्स को एक टाइटल मैच मिल जाता है. इस टाइटल मैच से कई स्टार्स के करियर बदल जाते हैं. हालांकि WWE कई बार गलत बुकिंग भी कर देता है. तो आइये जानते हैं कि WWE कब-कब गलत स्टार को Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए बुक किया है. 


जॉन सीना (Money in the Bank 2012)


जॉन सीना ने 2012 में Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था. ये WWE द्वारा लिया गया सबसे गलत फैसला था क्योंकि इस मैच में केन, बिग शो और क्रिस जैरिको जैसे स्टार्स भी थे. इसके अलावा जॉन सीना अपने इस कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश भी नहीं करा पाए थे. 


सीएम पंक 


सीएम पंक ने Money in the Bank ब्रीफकेस दो बार जीता है. उन्होंने ये ब्रीफकेस को लगातार दो बार अपने नाम किया है. जबकि दूसरी बार WWE ने इस मुकाबले के लिए  क्रिश्चियन, कोफी किंग्सटन और शेल्टन बेंजामिन जैसे स्टार्स को बुक किया था. वो उन्हें भी मौका दे सकते हैं. इस ब्रीफकेस को जीतने के बाद भी पंक के करियर पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा. 


ओटिस (Money in the Bank 2020)


2020 में WWE ने Money in the Bank ब्रीफकेस के लिए गलत चुनाव किया था. इस मैच का आयोजन WWE के हेडक्वार्टर्स में हुआ था. इस मैच में सही मायने में एक गलत विजेता चुन लिया था। बाद में उन्हें भी यह चीज़ समझ आ गई थी। दरअसल, इस मैच का आयोजन WWE के हेडक्वार्टर्स में हुआ था। खैर, मुकाबले में WWE के पास कुछ टैलेंटेड सुपरस्टार्स को जीत दिलाने का मौका था लेकिन उन्होंने ओटिस को विजेता बनाया. बाद में WWE को अपनी गलती का एहसास हुआ था और  Hell in a Cell 2020 में द मिज़ ने ओटिस को हराकर ब्रीफकेस जीत लिया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: पहले दो मैचों में फेल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे टी20 में क्या था प्लान? खुद किया खुलासा


ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान को दिया ताबड़तोड़ बैटिंग का क्रेडिट, बोले- बेन स्टोक्स ने मुझे...