जॉन सीना एक बार फिर से 27 जुलाई को RAW में वापसी कर रहे हैं. जॉन सीना इस समय प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं. अपने 20 साल के करियर में उन्होंने WWE में कई बड़े मुकाम हासिल किये हैं और खुद को एक सफल स्टार के रूप में साबित किया है. इसके अलावा वो काफी समय से WWE के फेस भी रहे हैं. ऐसे में आइये जानते हैं, जॉन सीना के उन रिकार्ड्स के बारे में, जो किसी भी स्टार के लिए तोड़ना बेहद मुश्किल हैं.


वर्ल्ड चैंपियनशिप 


जॉन सीना WWE में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले स्टार हैं. वो इस रिकॉर्ड को महान रिक फ्लेयर के साथ शेयर करते हैं. हालांकि रिक फ्लेयर ने WCW और WWE में अपनी ये वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. जबकि जॉन सीना ने WWE में ही रह कर इस मुकाम को हासिल किया है. 


सबसे बेहतर जीत-हार का अन्तर


जॉन सीना मॉडर्न डे के सबसे सफल स्टार में से एक हैं. उन्होने रिंग में कई बड़े मुकाबले जीते हैं. इस दौरान उनकी हार जीत का अंतर भी काफी कम रहा है. उन्होंने अपने करियर में 1300 मुकाबलों में से लगभग 77.23 % मैच जीते हैं. इस समय रोमन रेंस और  शार्लेट फ्लेयर जैसे स्टार्स सबसे ज्यादा मुकाबले जीतते हैं. लेकिन उनके लिए जॉन सीना के मुकाम तक पहुंचना काफी मुश्किल हैं. 


13 बार WWE चैंपियन बनना 


जॉन सीना अपने करियर में 13 बार WWE चैंपियन भी बन चुके हैं. वो किसी भी अन्य स्टार से ज्यादा बार WWE चैंपियन बने हैं. ये रिकॉर्ड भी काफी उनके पास रहने वाला है क्योंकि restleMania 38 में WWE चैम्पियनशिप के यूनिवर्सल चैंपियनशिप में यूनिफाइड हो गई है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: पहले दो मैचों में फेल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे टी20 में क्या था प्लान? खुद किया खुलासा


ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान को दिया ताबड़तोड़ बैटिंग का क्रेडिट, बोले- बेन स्टोक्स ने मुझे...