नशे की हालात में गाड़ी चलाने की वजह से जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को हाल में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उनका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद सभी AEW और इस कंपनी के प्रेसीडेंट टोनी खान (Tony Khan) पर नजर बनाए थे. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर टोनी खान (Tony Khan) ने अपना बयान दे दिया है. बता दें कि जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को नशे की हालात में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया था. हालांकि बाद में 3,500 डॉलर की राशि देकर उन्हें जमानत मिल गई थी.
इस विवाद के बाद फैंस को चिंता हो रही थी कि AEW इस पर क्या कार्रवाई करेगा. जिसके बाद अब इसको लेकर टोनी खान का स्टेटमेंट आ गया है. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि उन्होंने हार्डी को बिना पेमेंट के सस्पेंड कर दिया है.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमने दोपहर में एक बार फिर से जैफ हार्डी से बात करने में सफलता हासिल की है. AEW को जैफ का ये रवैया पसंद नहीं आया है. हमने उनसे कहा है कि हम उन्हें इस समस्या से बाहर निकालने में मदद करेंगे. लेकिन अभी के लिए उन्हें बिना पेमेंट के सस्पेंड कर दिया गया है. वो अब AEW में तभी वापस आएंगे, जब वो पूरी तरह से सही हो जाएंगे. उन्हें अब अपना उपचार कराना होगा.
बता दें कि जैफ की गिरफ्तारी के बाद AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले लैडर मैच पर इसका असर पड़ेगा. फिलहाल AEW ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुकाबले के प्रचार पर रोक लगा दी है. जिसके बाद इसकीउम्मीद की जा रही है कि टोनी खान इस मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान को दिया ताबड़तोड़ बैटिंग का क्रेडिट, बोले- बेन स्टोक्स ने मुझे...