Veer Mahaan & Bianca Belair: भारतीय दिग्गज वीर महान (Veer Mahaan) ने टू-ऑन-वन ​​हैंडीकैप मैच में रे और डोमिनिक को हरा दिया है. वीर महान (Veer Mahaan) की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वहीं, एक अन्य मैच में रिडल (Riddle) ने सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) को हराया. जबकि स्ट्रीट फाइट (Street Fight) में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को हराया. 


बियांका बेलेयर ने अपना टाइटल डिफेंड किया


25 जून को टेक्सास (Texas) के अमरिलो (Amarillo) में अमरिलो सिविक सेंटर (Amarillo Civic Center) में सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event) आयोजित किया गया. इसका आयोजन डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने किया था. इस इवेंट में रॉ रोस्टर के कई पूर्व और मौजूदा चैंपियन आमने-सामने हुए. वहीं, इस इवेंट में एक टाइटल मैच भी दिखाया गया जिसमें बियांका बेलेयर (Bianca Belair) ने ट्रिपल थ्रेट मैच (Triple-Threat Match) में बैकी लिंच (Becky Lynch) और असुका (Asuka) के खिलाफ जीत दर्ज की. इस तरह वह अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप (RAW Women's Championship) को डिफेंड करने में सफल रही.


टैग टीम चैंपियंस ने अल्फा अकादमी को हराया


वहीं, यूनिफाइड टैग टीम चैंपियनशिप (Unified Tag Team Championship) के लिए द उसोज़ (The Usos) का सामना करने से पहले स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) ने रफ्तार पकड़नी शुरू की. पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस (The former NXT Tag Team Champions) ने अल्फा अकादमी (Alpha Academy) को हराया. इसके अलावा ओमोस (Omos) ने रिडल (Riddle) को हराकर पुरुषों के मनी इन द बैंक लैडर मैच (Money in the Bank ladder match) में अपनी जगह पक्की की. नाइजीरियाई जायंट (The Nigerian Giant) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ हार के बाद शानदार वापसी की, उन्होंने रूड (Roode) को हराया.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy 2022 Stats: सबसे ज्यादा रन, औसत, विकेट से लेकर चौकों-छक्कों तक...एक क्लिक में मिलेंगे सभी स्टैट्स


India vs Ireland 1st T20: डबलिन में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन