WWE Latest News: WWE Raw का यह सप्ताह बेहद खास रहा. दरअसल, तीन भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan), शैंकी (Shanky) और जिंदर महल (Jinder Mahal) को साथ में देखा गया. लंबे वक्त बाद तीनों भारतीय सुपरस्टार्स को साथ देखा गया. इस वीक तीनों बैटल रॉयल का हिस्सा थे, लेकिन बाद में तीनों को साथ देखा गया. वहीं, इस रीयूनियन के बाद वीर महान (Veer Mahaan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर दो फोटो शेयर किया है.


वीर महान ने शैंकी और जिंदर महल के साथ शेयर किया फोटो


दरअसल, इस इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) में वीर महान (Veer Mahaan) हाथ जोड़े दिख रहे हैं, जबकि शैंकी (Shanky) और जिंदर महल (Jinder Mahal) भी पास में बैठे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan), शैंकी (Shanky) और जिंदर महल (Jinder Mahal) खड़े दिख रहे हैं. इसके अलावा शैंकी (Shanky) को डांस करते देखा जा सकता है, जब शैंकी (Shanky) डांस कर रहे हैं उस वक्त वीर महान (Veer Mahaan) और जिंदर महल (Jinder Mahal) उन्हें देख रहे हैं.






वीर महान ने शैंकी रेसलिंग पर फोकस करने की सलाह दी


वीर महान (Veer Mahaan) ने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) में फोटो शेयर करने के बाद शैंकी (Shanky) सलाह भी दी. दरअसल, उन्होंने कहा कि SmackDown में इस समय शैंकी (Shanky) का ज्यादा फोकस डांस पर है, इस वजह से रेसलिंग से शैंकी (Shanky) का ध्यान भटक रहा है. गौरतलब है कि जिंदर महल (Jinder Mahal) कई दफा शैंकी (Shanky) को समझा चुके हैं, लेकिन वह नहीं माने. अब देखना दिलचस्प होगा कि वीर महान (Veer Mahaan) के समझाने का शैंकी (Shanky) पर कोई असर होता है या नहीं.


ये भी पढ़ें-


ENG vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ भारत करेगा वनडे और टी20 टीम का ऐलान, अगले 48 घंटों में हो सकती है घोषणा


Arjun Tendulkar: इस इंग्लिश क्रिकेटर के साथ लंदन घूम रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर, लंच करते हुए फोटो शेयर किया