पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने कई सुपरस्टार्स प्रो-रेसलिंग को दिए है. हालांकि कई सुपरस्टार उन्हें शुरुआत में पसंद नहीं थे लेकिन बाद वो उन्हें पसंद करने लगे. इस आर्टिकल में आप को उन्ही स्टार्स के बारे में बताएंगे. तो आइये जानते हैं, उन मौजूदा स्टार्स के बारे में, जिन्हें विंस शुरुआत में पसंद नहीं करते थे:
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स हैं. 2004 में रेसलमेनिया से पहले ये न्यूज़ मीडिया के सामने आ गई थी कि गोल्डबर्ग के साथ मैच के बाद वो WWE छोड़ने वाले हैं. जिसके बाद वो ब्रॉक लैसनर पर काफी ज्यादा गुस्सा हुए थे. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ही ब्रॉक लैसनर कभी WWE में वापसी करें लेकिन उन्होंने 2013 में उन्होंने वापसी की और आज वो WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं.
मुस्तफा अली
इस साल की शुरुआत में मुस्तफा अली ने अपनी रिलीज की मांग की थी. जिसे कंपनी ने नहीं माना था. उनके कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी काफी समय बचा हुआ है. जिस वजह से उनके और विंस मैकमैहन के बीच काफी ज्यादा बहस हुई थी. हालांकि हाल में ही वो एक बार फिर से रिंग में वापसी कर चुके हैं. ऐसे में साफ़ है कि उनके और विंस के बीच सब कुछ ठीक हो गया है.
रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना के बाद रैंडी ऑर्टन मॉडर्न डे के सबसे बड़े स्टार्स हैं. लेकिन शुरुआती दिनों में विंस मैकमैहन उन्हें WWE में नहीं देखना चाहते थे. इस बात का खुलासा जिम रॉस ने Grilling with JR पोडकास्ट में किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि मिलिट्री से निकाले जाने के वजह से WWE उन्हें कंपनी में नहीं चाहता था. हालांकि इसके बाद भी विंस ने उन पर भरोसा जताया और आज वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए