SmackDown के लिए WWE ने की टाइटल मैच की घोषणा, हाल में ही चैंपियनशिप हारने वाला सुपरस्टार फिर बनेगा चैंपियन?
WWE ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन के शो के लिए एक बड़े टाइटल मैच का ऐलान कर दिया है. इस हफ्ते हुए शो के दौरान मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना टाइटल रिडल (Riddle) के खिलाफ डिफेंड किया था.
WWE ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन के शो के लिए एक बड़े टाइटल मैच का ऐलान कर दिया है. इस हफ्ते हुए शो के दौरान मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना टाइटल रिडल (Riddle) के खिलाफ डिफेंड किया था. जिसके बाद अब WWE ने अगले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ऐलान कर दिया है.
Smackdown के अगले हफ्ते शो में गंथर और रिकोशे के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. दोनों ही स्टार्स इससे पहले भी टाइटल मैच में ही एक-दूसरे के खिलाफ नजर आ चुके हैं. इस दौरान रिकोशे अपने आईसी टाइटल को गंथर के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे. इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने अपने इन वर्क से सबको हैरान किया था. हालांकि अंत में रिकोशे को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद गंथर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे. इस मैच में हार के बाद रिकोशे 98 दिनों का टाइटल रन समाप्त हो गया था.
बता दें कि रिकोशे काफी लंबे समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे. हालांकि उनकी हार के बाद ही फैंस को एक टाइटल चेंज देखने को मिला था. WWE ने गंथर को पुश देकर फैंस को जरुर खुश कर दिया है. गंथर NXT के समय से ही खुद को साबित करते हुए आए हैं. हालांकि टाइटल मैच का रीमैच न मिलने की वजह से WWE ने एक बार फिर से रिकोशे को इस मुकाबले के लिए बुक किया है.
ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस मैच में दोनों ही स्टार्स को कैसे बुक करती है. ये दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अगर WWE उन्हें अच्छी तरह से बुक करें तो फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी