WWE इस हफ्ते की RAW को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से उन्होंने इस शो से पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ता का शो काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. इस दौरान शो में इलायस (Elias) का रिटर्न भी देखने को मिलेग. इसके अलावा रेड ब्रांड में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच भी होगा. तो आइये जानते हैं कि इसके अलावा कौन से तीन चौकाने वाली चीजें हो सकती हैं:
रिडल को नया फ्यूड में जोड़ना
रोमन रेंस के खिलाफ हुए स्मैकडाउन में हुए मैच में रिडल को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनके और रोमन रेंस के बीच फ्यूड को खत्म हो गया है. जिसके बाद WWE उन्हें किसी और फ्यूड में शामिल कर सकता है क्योंकि रैंडी भी करीब 6 महीने के लिए इन रिंग एक्शन से दूर हो गए हैं. ऐसे में WWE उन्हें सिंगल्स में एक रन दे सकता है. इसके अलावा वो मिडकार्ड में अभी जगह बना सकते हैं.
इलायस का रिटर्न
इजेक्यूल ने पिछले हफ्ते इस बात की घोषणा की थी कि वो अगले हफ्ते RAW में इलायस के साथ आएंगे. ऐसे में वो इस बार शो में नकली बियर्ड लगाकर आ सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि केविन ओवेंस किस तरह से इस पर रियेक्ट करते हैं. वैसे देखा जाए तो इलायस ही अपना करैक्टर ही बदल कर ही इजेक्यूल के रूप में नजर आ रहे हैं. जिस वजह से इलायस का रिटर्न काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.
WWE सुपरस्टार वीर महान बना सकते हैं Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच
वीर महान ने हाल में ही रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को हराया है. इसके अलावा मेन इवेंट में शो में भी उन्होने रोबर्ट रुड को मात दी थी. जिसके बाद अब WWE उन्हें अब Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच के लिए भी बुक कर सकती हैं. ऐसे में उनके पास Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने का मौका है.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2022: सरफराज रन बनाने में सबसे आगे, विकेट लेने में मुलानी टॉप पर, देखें टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट
Kuortane Games में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे नीरज चोपड़ा, खराब मौसम के वजह से हुआ हादसा