WWE Hell In A Cell 2022 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) से हुआ. इस मैच में लगातार तीसरे पीपीवी मैच में रॉलिंस को कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मैच से पहले WWE ने अपने बयान में कहा था कि रोड्स चोटिल हैं. इसके बाद भी वो रॉलिंस के खिलाफ मैच कल इए रिंग में नजर आए और रॉलिंस को मात दी.
जानें क्या हुआ ऑफ एयर होने के बाद
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को पीपीवी के मेन इवेंट में मात देने के बाद रोड्स ने एरीना में बैठे लोगों के लिए एक प्रोमो किया. इस प्रोमो में उन्होंने फैंस की तारीफ की और अपने प्रोमो के लास्ट में उन्होंने फैंस को थैंक्स भी कहा.
फैंस को मिला एक क्लासिक मैच देखने का मौका
इस पीपीवी के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना सैथ रॉलिंस (Seth Rollins)से हुआ था. इस मैच को लेकर फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी. दोनों ही स्टार्स ने अपने इन रिंग वर्क से इस मैच को क्लासिक बना दिया. इस मैच से पहले कोडी चोटिल थे, लेकिन इसके बाद भी वो रिंग में नजर आए और उन्होंने सैथ को मात दी. हालांकि इस मैच के दौरान उनकी चोट काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में WWE उनकी चोट को लेकर जल्द ही कोई अपडेट जारी कर सकता है.
इस मैच में बाद अब फैंस को उम्मीद है कि कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का फ्यूड खत्म हो जाएगा और दोनों ही स्टार्स अब किसी और फ्यूड में शामिल हो जाएंगे. वहीं, कोडी को मेन इवेंट पिक्चर में भी नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Kapil Dev ने कोहली-रोहित और राहुल के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, बोले- 'रनों की जरूरत होती है तो आउट हो जाते हैं'
MS Dhoni ने लगाया चेन्नई की ड्रोन कंपनी पर दांव, पैसा लगाने के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे