Bianca Belair: WWE मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट (WWE Money in the Bank Premium Live Event) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस दौरान MITB प्रीमियम लाइव इवेंट (MITB Premium Live Event) में पुरुषों और महिलाओं खिलाड़ियों का लैडर मैच (Ladder Match) के साथ-साथ इवेंट के लिए चार टाइटल (Title Match) मैच होना है. मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट (WWE Money in the Bank Premium Live Event) 2 जुलाई यानि शनिवार को लास वेगास (Las Vegas) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना (MGM Grand Garden Arena) में शुरू होगा.


WWE ने अब तक चार टाइटल मैचों का किया एलान


दरअसल, WWE ने अब तक चार टाइटल मैचों (Title Matches) का एलान किया है, जिसमें यूएस टाइटल (US Title) के साथ रॉ (Raw) और स्मैकडाउन टाइटल (SmackDown Title) शामिल है. रॉ विमेंस चैंपियन (Raw Women’s Champion) बियांका बेलेयर (Bianca Belair) अपने टाइटल को रिया रिप्ले (Rhea Ripley) के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी, जबकि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन (SmackDown Women’s Champion) रोंडा राउजी (Ronda Rousey) अपने टाइटल को नताल्या (Natalya) के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी.


Raw Women’s Champion में दिखेंगी Becky Lynch


वहीं, इसके अलावा WWE ने विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच (Women’s Money in the Bank ladder match) के लिए अपने सुपरस्टार्स का चयन कर लिया है. रॉ ब्रांड (Raw brand) के चार सुपरस्टार और स्मैकडाउन ब्रांड (SmackDown brand) के 3 सुपरस्टार हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों रॉ विमेंस चैंपियन (Raw Women’s Champion) बैकी लिंच (Becky Lynch) 6 विमेंस एलिमिनेशन मैच (6-women elimination match) जीत फाइनलिस्ट बनीं थीं.


ये भी पढ़ें-


WWE Raw Results: John Cena की वापसी के अलावा Riddle ने जीता रॉयल बैटल, जानें और क्या-क्या हुआ


Watch Video: WWE Raw के ऑफ एयर होने पर Becky Lynch का फूटा गुस्सा, किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान