AJ Styles & AJ Styles: सोमवार को WWE Raw का एपिसोड रोमांच से भरा रहा. Raw में सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) भी दिखे. दरअसल, शो की शुरूआत से पहले जॉन सीना (John Cena) की एरीना इंट्री का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला. इस दौरान बाकी सुपरस्टार्स ने जॉन सीना (John Cena) स्वागत किया, जिसके बाद जॉन सीना (John Cena) ने सभी को धन्यवाद कहा. जॉन सीना (John Cena) के अलावा इस मैच में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), एजे स्टाइल्स (AJ Styles), रिडल (Riddle), द मिज़ (The Mij), शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) और वीर महान (Veer Mahaan) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स थे.


एजे स्टाइल्स ने रिकोशे को एलिमिनेट किया


पहले मैच में एलिमिनेशन के बाद शैंकी (Shanky) को जिंदर ने मैच से बाहर कर दिया. दरअसल, जिंदर महल (Jinder Mahal) ने शैंकी के साथ किया. वहीं, डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) और द मिज़ (The Mij) ने मिलकर ने मिलकर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को बाहर किया. रिकोशे ने टी-बार को एलिमिनेट कर दिया, फिर नाकामुरा ने ज़िगलर को मैच से निकाल दिया लेकिन फिर रिडल ने उन्हें बाहर कर दिया. इसके अलावा एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने रिकोशे को एलिमिनेट किया. हालांकि, चोट के कारण मिज रिंग के बाहर थे वहीं रिंग में सिर्फ एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और रिडल (Riddle) बचे थे. 


एजे स्टाइल्स ने जीता मैच


वहीं, रिंग में इंटरव्यू के लिए द मिज (The Mij) को बुलाया गया. इस दौरान द मिज (The Mij) को बताया गया कि लोगन पॉल (Logan Paul) वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. साथ ही आगे कहा कि लोगन पॉल (Logan Paul), द मिज (The Mij) का बुरा हाल कर सकते हैं. जिसके बाद द मिज (The Mij) ने कहा कि उन्हें लोगन पॉल (Logan Paul) का डर नहीं है. द मिज (The Mij) ने बाद में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बारे में बात की, इस दौरान द मिज ने एजे स्टाइल्स (AJ Styles) बेइज्जती की. एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने रिंग में एंट्री करने के बाद द मिज पर हमला कर दिया. हालांकि, इस मुकाबले में काउंटआउट द्वारा एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को जीत मिली.


ये भी पढ़ें-


ICC ने शेयर किया 41 साल के क्रिकेटर का VIDEO, बेहद मुश्किल कैच पकड़ सबको किया हैरान


India Tour of England: इंग्लिश फोटोग्राफर ने विराट कोहली को दिया धन्यवाद, ऐसी है पूरी कहानी