विवादों के बीच WWE का बड़ा फैसला, Vince McMahon की जगह इस दिग्गज को बनाया नया चेयरमैन
WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) का नाम हमेशा से ही विवादों में रहा है. एक बार फिर से विवादों में नाम आने के बाद उन्होंने कंपनी के सीईओ और चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.
WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) का नाम हमेशा से ही विवादों में रहा है. एक बार फिर से विवादों में नाम आने के बाद उन्होंने कंपनी के सीईओ और चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा जब तक पड़ताल पूरी नहीं हो जाती है, तब तक स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) WWE की नई चेयरवुमेन और सीईओ बन गई हैं. इस बात की जानकारी खुद स्टैफनी मैकमैहन ने दी हिया.
उन्होंने ट्वीट के कहा कि हाल में ही लगाए आरोपी की जांच जब तक खत्म हो जाती है, तब तक मैं WWE की अंतरिम चेयरवुमेन और सीईओ रहूंगी. मुझे WWE से बहुत ज्यादा प्यार हैं और मैं इस बात की पूरी कोशिश करूंगी मैं अपने दुनियाभर में मौजूद फैंस को एंटरटेन करूंगी.
विंस मैकमैहन पर लगे ये हैं आरोप
बता दें कि Wall Street Journal ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन ने एक कर्मचारी को सेटलमेंट के तौर 3 मिलियन डॉलर दिए थे. विंस का इस कर्मचारी का अफेयर था. इस रिपोर्ट के बाहर होने के बाद वर्ल्ड रेसलिंग एंटरनमेंट (WWE) ने जांच शुरू कर दी है.
अपने ऊपर लगे आरोपों पर विंस मैकमैहन ने प्रेस रिलीज जारी अपने बयान में कहा था कि मैं स्पेशल कमेटी की पूरी मदद करेगा. मैं जांच में पूरी मदद करूंगा. इस जांच के बाद जो भी फैसला आएगा, मैं उसे मानने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें-
FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी