Randy Orton vs Road Dogg: WWE सुपरस्टार रोड डॉग (Road Dogg) ने पिछले दिनों रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ काम करने पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रोड डॉग (Road Dogg) WWE में बेहद सफल रहे हैं. रोड डॉग (Road Dogg) हार्डकोर और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के अलावा 6 बार टैग टीम टाइटल्स (Tag Team Titles) अपने नाम कर चुके हैं. इस दिग्गज ने साल 2015 में WWE को अलविदा कह दिया था. रोड डॉग (Road Dogg) को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ काम करने का मौका नहीं मिला है.
'रैंडी ऑर्टन सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक'
दरअसल, रोड डॉग (Road Dogg) AdFreeShows.com शो के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान रोड डॉग (Road Dogg) से जब बेस्ट अच्छे टेलीविजन रेसलर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रैंडी ऑर्टन के बारे में बात की और उनकी तारीफ की. रोड डॉग (Road Dogg) ने कहा कि मैंने यह चीज पहले भी कहा है, लेकिन सभी के सामने नहीं बोला है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि रैंडी ऑर्टन वापसी कर पाएंगे या नहीं, लेकिन मेरे मुताबिक वह सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं.
'टेलीविजन रेसलिंग और लाइव इवेंट दोनों में रैंडी लाजवाब'
रोड डॉग (Road Dogg) कहते हैं कि टेलीविजन रेसलिंग (Television Wrestling) और लाइव इवेंट (Live Event) की रेसलिंग दोनों अलग-अलह है. दोनों में बहुत फर्क है, लेकिन रैंडी दोनों में लाजवाब हैं. रोड डॉग (Road Dogg) ने रैंडी ऑर्टन के साथ 3 महीने तक स्टोरीलाइन (Storyline) में काम करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह रिटायरमेंट से वापस आने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वापस आकर ऐसा करना शानदार अनुभव होगा.
ये भी पढ़ें-
WWE Raw Results: John Cena का बयान, कहा- Randy Orton को मुझ पर गर्व है
WWE SummerSlam 2022: John Cena का रिंग में उतरना तय, जानें संभावित 3 सरप्राइज