Roman Reigns ने Drew McIntyre को लगातार 20वीं बार हराकर बनाया रिकॉर्ड, जानें अन्य खास बातें
WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Drew McIntyre को लगातार 20वीं बार हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं, लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने Drew McIntyre को आसानी से हरा दिया.
Roman Reigns vs Drew McIntyre: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने लाइव इवेंट में वापसी की. WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को आसानी से हरा दिया. दरअसल, तकरीबन 2 महीने पहले केडर रैपिड्स में WWE द्वारा लाइव इवेंट शो के लिए अनाउंस किया गया था, इसके बाद रोमन रेंस लाइव इवेंट में नहीं दिखे.
पहली बार WrestleMania 35 में भिड़े थे रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का यह मैच सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया. गौरतलब है कि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर पहली बार WrestleMania 35 में सिंगल्स मैच में भिड़े थे. इस मैच में रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) पर यादगार जीत दर्ज की. वहीं, इसके बाद अगले 2 महीने में रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को 2 बार हराया.
'ड्रू मैकइंटायर मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में एक'
गौरतलब है कि Survivor Series 2020 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) आमने-सामने थे. इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने फिर बाजी मारी. हालांकि, पिछले साल रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के जैसा कोई नहीं है, मेरे बाद नंबर-2 पर ड्रू मैकइंटायर ही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में एक हैं.
ये भी पढ़ें-
The Rock की बेटी Ava Raine जल्द कर सकती हैं इन-रिंग डेब्यू, प्रोमो में पूरे रोस्टर को दी धमकी
The Undertaker का अपनी बेइज्जती पर बड़ा बयान, बताया किस तरह हुई सुपस्टार की फजीहत