WWE स्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. वो समय Undisputed WWE Universal Champion है. इसके अलावा उनके इस हील करैक्टर को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने  रैंडी ऑर्टन एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिसके बाद जब उनकी नजर पेड्रो मोरालेस के रिकॉर्ड पर भी है. 


तोड़ा रैंडी ऑर्टन का ये रिकॉर्ड 


WWE चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने अपने करियर में 824 दिन बिताए हैं. जिसके बाद उन्होंने चैंपियन के रूप में  रैंडी ऑर्टन के 815 दिनों को भी पीछे छोड़ दिया है. अब उनकी नजर पेड्रो मोरालेस के रिकॉर्ड पर है. पेड्रो मोरालेस अपने करियर में 1027 दिनों तक WWE चैंपियन रहे थे. बता दें कि रोमन रेंस अपने करियर में चार बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं. 


अपने इस टाइटल रन के दौरान रोमन रेंस ने हर बड़े सुपरस्टार को हराया है. इस लिस्ट में ऐज, जॉन सोना ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो जैसे कई बड़े सुपरस्टार शामिल हैं. वो पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से WWE चैंपियन बने हुए हैं. 


रोमन रेंस के प्लान को लेकर हुआ ये चेंज 


हाल के समय में रोमन रेंस और द उसोज़ रैंडी ऑर्टन और रिडल के साथ फ्यूड में हैं. जिसके बाद माना जा रहा था कि Money In The Bank 2022 रोमन रेंस और  रिडल के बीच मुकाबला हो सकता है. इसके अलावा समरस्लैम इवेंट में वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं. हालांकि अब इसमें काफी ज्यादा बदलाव हुआ है. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि