स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच आज रात डेढ़ बजे भिड़ंत होगी. ला लीगा की यह सबसे बड़ी टक्कर 'अल क्लासिको' के नाम से जानी जाती है. इस खास मैच से पहले बार्सिलोना के कोच ज़ावी हर्नांडेज़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लियोनल मेस्सी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि मेस्सी के लिए बार्सिलोना के दरवाजे खुले हुए हैं.


गौरतलब है कि पिछले साल मेस्सी बार्सिलोना छोड़कर फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का हिस्सा बने थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि बार्सिलोना के पास मेस्सी का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू करने के लिए फंड नहीं था. मेस्सी ने रोते हुए अपने बचपन के क्लब से विदाई ली थी. इसके बाद PSG से खेलते हुए मेस्सी वो कमाल नहीं दिखा सके, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इधर, बार्सिलोना भी ला लीगा में अपने प्रतिद्वंदी क्लब रियल मैड्रिड से काफी पिछड़ गई है. ऐसे में जब एक पत्रकार ने बार्का कोच ज़ावी से मेस्सी के बारे में सवाल पूछा तो इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'वह इतिहास के महान खिलाड़ी हैं. वह इस क्लब के भी महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने अधिकार अर्जित किया है कि उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले रहें.'


ज़ावी ने कहा, 'जब तक मैं कोच हूं उनके लिए दरवाजे खुले हैं. वह जिस दिन भी चाहे इस क्लब में आ सकते हैं. हालांकि उनका PSG से करार है तो इस पर अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. वह चाहे तो यूं ही कभी हमारी ट्रेनिंग देखने आ सकते हैं, मुझसे बात करने आ सकते हैं.'


गौरतलब है कि बार्सिलोना के पूर्व कोच ज़ावी हर्नांडेज़ लंबे वक्त तक मेस्सी के साथ फुटबॉल खेले हैं. इन दोनों ने साथ खेलते हुए बार्सिलोना को कई ट्रॉफियां दिलाई हैं. इनमें ला लीगा के साथ-साथ चैंपियंस लीग जैसे टाइटल शामिल हैं.


यह भी पढ़ें..


Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस


एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें