IPL Auction: कभी गोल गप्पे बेचकर अपना गुजारा करता था ये खिलाड़ी, अब राजस्थान रॉयल्स ने इतने करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2020 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 17 साल के यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा है. यशस्वी लेग स्पीनर हैं और शेन वार्न से सीखने को काफी उत्साहित हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल छोटे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है. इसी टूर्नामेंट से छोटे खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलता है. ऐसा ही उदहारण मिला है इस बार की आईपीएल नीलामी में. इस बार के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में जगह दी है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है. यशस्वी का कहना है कि "उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए गोल गप्पे तक बेचे हैं और टेंट में भी सोए हैं." यशस्वी को आईपीएल 2020 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा है.
यशस्वी ने इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 203 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद से ही एक्सपर्ट्स की निगाहें उन पर थीं. अपनी इस पारी के साथ ही यशस्वी लिस्ट ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए.
यशस्वी का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में चुने जाने पर मुझे खशी है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनसे सीखकर मैं अपने खेल में सुधार कर सकूंगा. उन्होंने कहा कि मैं शेन वार्न से सीखने को लेकर काफी उत्साहित हूं. वहीं उनके कोच ज्वाला सिंह का कहना है "मुझे यकीन था कि इस बार यशस्वी को आईपीएल की कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी. अब उन्हें अपनी बैंटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में मेहनत करके अपने खेल को और बेहतर बनाने की जरुरत है."
बतादें कि आईपीएल का 13वीं सीजन अगले साल मार्च से शुरु होने जा रहा है. जिसको लेकर कल कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके. कमिंस को कोलकाता नाइट राईडर्स ने साढ़े 15 करोड़ में खरीदा.
ये भी पढ़ें
सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद कमिंस ने कहा- KKR के साथ खेलने के लिए उत्साहित IPL Auction 2020: कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी ही बिके, जानें 8 टीमों ने किन- किन को किया शामिल