पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य यशपाल शर्मा का 66 वर्ष की आयु में आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 एकदिवसीय मैच खेले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी रेणु शर्मा, दो बेटियां पूजा, प्रीति और बेटा चिराग शर्मा हैं. जहां यशपाल शर्मा के निधन की खबर से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं कई राजनीतिक जगत के दिग्गजों ने भी ट्वीट कर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जाहिर किया है. 


यशपाल शर्मा के निधन पर कपिल देव की आंखें भर आई


यशपाल शर्मा के निधन पर पूर्व कप्तान कपिल देव की आंखें भी नम हो गई. एबीपी न्यूज से बात करते हुए कपिल देव अपने आंसू नहीं रोक पाए.


कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया


पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ओह डियर, यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार #WorldCup1983 में इतनी बड़ी भूमिका निभाई. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार के प्रति संवेदना.



अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, “क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता सदस्य यशपाल शर्मा के निधन से दुखी हूं.उनका एक शानदार करियर था और 1983 विश्व कप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वह एक अंपायर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.”



नवीन जिंदल ने भी शोक जाहिर किया


उद्योगपति नवीन जिंदल ने भी यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, “क्रिकेटर #YashpalSharma जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना, ओम शांति.



केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा, “पूर्व बल्लेबाज श्री यशपाल शर्मा जी का 1983 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन मेरे सहित कई क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर अंकित है.उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. शांति.”



बता दें कि यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे दोनों खेले हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1606 रन बनाए हैं. इसके साथ ही दो शतक और 9 अर्धशतक भी उनके नाम रहे हैं. टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन रहा है.इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 42 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. वनडे में यशपाल शर्मा ने कुल 883 रन बनाए हैं. साथ ही वनडे क्रिकेट में यशपाल शर्मा के नाम 4 अर्धशतक भी हैं. यशपाल शर्मा वनडे में कोई शतक नहीं लगा पाए. उनका सर्वाधिक स्कोर एकदिवसीय क्रिकेट में 89 रन रहा है.


ये भी पढ़ें


Yashpal Sharma Death: 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का निधन, ऐसा था उनका क्रिकेट करियर


 Yashpal Sharma Death: हार्ट अटैक के कारण पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 में विश्वविजेता टीम इंडिया के थे सदस्य