लेकिन साल 2017 में एक ऐसा कारनामा भी हुआ कि पूरा देश उसके आगे नतमस्तक हो गया. जी हां और ये कारनामा पुरूषों की टीम इंडिया ने नहीं बल्कि महिला टीम इंडिया ने कर दिखाया. इस साल 23 जुलाई से देश की महिला क्रिकेट टीम को भी एक नई पहचान मिल गई.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2005 के बाद दूसरी बार महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल तक का सफर तय किया और क्रिकेट जगत के साथ-साथ क्रिकेट के करोड़ों फॉलोअर्स को भी ये बता दिया महिला टीम इंडिया अब किसी से भी कम नहीं है.
आमतौर पर महिला क्रिकेट के मैचों का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाता. लेकिन इस बार महिला क्रिकेट विश्वकप का प्रसारण किया गया और इतना ही नहीं इसे रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा भी.
गुमनामी के साथ कप्तान मिताली राज की अगुवाई में इंग्लैंड पहुंची इस टीम के फाइनल तक पहुंचने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन 24 जून को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में अपने विश्वकप सफर का विजयी आगाज़ करते हुए टीम ने अपनी धमक सुना दी.
इंग्लैंड को हराने के बाद इस टीम ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, वेस्डइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल का सफर तय किया. इसमें सबसे खास रही पाकिस्तान के खिलाफ जीत. महिला टीम की इस जीत को पुरूष टीम के बदले के रूप में भी देखा गया. जहां इसी साल चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को धूल चटाई थी. वहीं इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर उस हार का बदला चुकता कर लिया.
भारतीय महिला टीम के इतिहास में 2005 के बाद दूसरा मौका था जब वो विश्व कप के फाइनल तक पहुंची.
हालांकि एक सपना हकीकत बनने से महज़ 9 रनों से चूक गया. जब विश्वकप के फाइनल मुकाबले में टीम को महज 9 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन फाइनल में हार के बावजूद भारतीय लड़कियों ने विदेश में जाकर जैसा धुंआधार प्रदर्शन किया. वो अपने आप में एक विजय अभियान माना गया.
विश्वकप में इन लड़कियों ने दिखाया दम:
कप्तान मिताली राज: महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर मानी जाने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी ना पहचानता हो. वो इस साल विश्वकप में दूसरी 409 रनों के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रही. उन्होंने इस साल विश्वकप में 3 अर्धशतक और 1 शतक भी जमाया. पूरे टूर्नामेंट में हर मौके पर उन्होंने टीम के लिए अहम पारियां खेलीं.
पूनम राउत: 28 वर्षीय ऑल-राउंडर इस विश्वकप में टीम इंडिया की सफल खिलाड़ियों में से एक कही जाएं तो गलत नहीं होगा. पूनम ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए बल्ले से टीम को दमदार शुरूआत दिलाई और कई अहम मौको पर रन भी बनाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतकों के साथ 1 शतक भी लगाया. उन्होंने कुल 381 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 11 अहम विकेट अपने नाम किए.
हरमनप्रीत कौर: विश्वकप में 20 जुलाई के दिन हरमनप्रीत कौर नाम की एक सूनामी में ऑस्ट्रेलियाई किले को ढहा दिया. जी हां, हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल में 171 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबको चौंका दिया. इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के लगाकर टीम इंडिया की जीत की इबारत लिखी. इस टूर्नामेंट में खेले 9 मुकाबलो में हरमनप्रीत ने 359 रन बनाए.
झूलन गोस्वामी: अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो पायदान पर हैं. कुछ ऐसा प्रदर्शन और उनके अनुभव का फायदा टीम इंडिया को विश्वकप में हुआ. झूलन ने अपनी गेंदों के आगे विरोधी बल्लेबाज़ों को खूब नचाया. उन्होंने पारी की शुरूआत में विकेट चटकाकर विरोधी टीम पर प्रेशर बनाने में अहम योगदान दिया. अकसर उनके आगे इस टूर्नामेंट में विरोधी बल्लेबाज़ी धीमे रन-रेट से बल्लेबाज़ी करते दिखे.
उन्होंने टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्वकप में ऐसे प्रदर्शन को देख देशभर ने उन्हें पलकों पर बिठाया. ऐसे प्रदर्शन और फैंस के प्यार के बाद इस पूरी टीम को एक नई पहचान मिली. जिसकी महिला टीम को आगे भी ज़रूरत है.