नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा रनों के मामले में भी हिट साबित हुए है. इस साल में अगर उनके रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर डाली जाए तो उन्होनें विरोट कोहली और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को पीछे ही नहीं छोड़ा है बल्कि इनके रिकार्ड को भी तोड़ा है. वर्ष 2019 में रोहित शर्मा ने वन डे इंटरनेशनल में 1490 रन बनाए हैं.


रनों के मामलों में रोहित शर्मा ने क्रिकेट के बादशाह विरोट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. जिस तरह से रोहित ने अपने बल्ले से रनों को बारिश की है उसकी चर्चा क्रिकेट जगत में छा गई है. उनके इस प्रदर्शन से उनके प्रशंसक भी खुश हैं. वर्ष 2019 में रोहित ने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1490 रन बनाए हैं. रोहित ने इस साल वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े थे. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा 2019 के क्रिकेट कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. 1377 रन बनाकर विरोट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप तीसरे नंबर पर हैं. होप ने वर्ष 2019 में 1345 रन जोड़ें हैं.


जिस गति से वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 में रन बनाए हैं उससे विराट कोहली का वह रिकार्ड भी टूट गया है जिसमें उन्होने सबसे अधिक रन बनाए थे. रोहित ने 2017 कैलेंडर ईयर में बनाए गए 1460 वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दूसरी तरफ सभी तरह के क्रिकेट में रोहित ने इस वर्ष 10 शतक के साथ 2442 रन बनाकर श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.


रोहित ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाकर जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. रोहित ने 47 पारियों में 53.08 के औसत से साल में सभी प्रारूपों में 10 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.