नई दिल्ली: विराट कोहली के लिए साल 2019 वनडे के लिहाज से शानदार रहा और वो इस कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. साल 2019 में विराट कोहली के बल्ले से 1377 रन निकले. हालांकि, विराट से आगे सिर्फ एक ही बल्लेबाज़ रहे जिनका नाम है रोहित शर्मा. रोहित शर्मा के लिए साल 2019 धमाकेदार रहा और इस साल रोहित ने 1490 रन  बनाए. रन बनाने के मामले में विराट कोहली बेशक दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन छक्के लगाने के मामले में वो फिसड्डी साबित हुए.


छक्के लगाने में फिसड्डी रहे कोहली


इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बाजी मारी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने. विराट इस साल वनडे में छक्के लगाने के मामले में टॉप 45 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हो पाए. वहीं रोहित शर्मा इस मामले में चौथे नंबर पर रहे.


गेल के आगे सब फेल


वनडे के सिक्सर किंग रहे क्रिस गेल क्रिस गेल अब काफी उम्रदराज हो चुके हैं, लेकिन छक्के लगाने के मामले में वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज बने हुए हैं. गेल ने इस साल यानी 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया. गेल ने इस साल 17 वनडे मैचों में कुल 56 छक्के लगाए तो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन रहे जिन्होंने 21 मैचों में 41 छक्के जडे़. तीसरे नंबर पर एरॉन फिंच रहे जिन्होंने 23 मैचों में 36 छक्के तो चौथे स्थान पर रोहित रहे जिन्होंने 28 मैचों में 36 छक्के लगाए. भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे.


कोहली ने जड़े सिर्फ 8 छक्के


विराट कोहली ने इस साल कुल 26 वनडे मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 8 छक्के निकले. उन्होंने इन मैचों में 59.86 की औसत से 1377 रन बनाए. इस साल विराट ने वनडे में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए. हालांकि, चौके लगाने के मामले में विराट दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 26 मैचों में कुल 133 चौके लगाए. वैसे इस मामले में 146 चौकों के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर रहे. विराट कोहली इस साल छक्के लगाने के मामले में टॉप 45 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं रहे.


यहां पढ़ें


भारत की अंडर 19 टीम को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा