Year Ender 2024 Sports: भारत में खेलों का एक नया युग शुरू हो चुका है, जहां अब केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि हॉकी से लेकर शूटिंग और जेवलिन थ्रो में भी इंटरनेशनल स्टार उभर कर सामने आ रहे हैं. केवल 2024 की बात करें तो इस साल पेरिस ओलंपिक्स हुए, टी20 वर्ल्ड कप हुआ, एथलेटिक्स में डायमंड लीग का फाइनल और महिला हॉकी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भी चर्चा का केंद्र बनी रही. तो चलिए जानते हैं कि 2024 में भारत का खेलों में सफर कैसा रहा?


क्रिकेट में जीता टी20 वर्ल्ड कप


रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप का फाइनल हार चुका था. जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बारी आई तो टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल में पहुंची, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ. रोमांचक फाइनल में भारत ने अफ्रीका को 7 रन के करीबी अंतर से हराकर टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था.


पेरिस ओलंपिक्स में आए 6 पदक


भारतीय जत्था एक बार फिर ओलंपिक्स में पदकों की संख्या को दहाई के आंकड़े तक ले जाने में नाकाम रहा. मनु भाकर ने शूटिंग में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनके अलावा नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. भारत ने शूटिंग में 3, एथलेटिक्स, हॉकी और कुश्ती में एक-एक पदक जीता था.


पैरालंपिक्स में भारत का दबदबा


इस साल भारत ने पैरालंपिक्स इतिहास में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल जीते. भारत के खाते में कुल 29 मेडल आए, जो पिछली बार की तुलना में 10 अधिक रहे. भारत को एथलेटिक्स में 17 मेडल, बैडमिंटन में 5, शूटिंग में 4, आर्चरी में 2 और जूडो में एक मेडल मिला.


आर्चरी वर्ल्ड कप में आए 15 मेडल


अप्रैल में आर्चरी वर्ल्ड कप हुआ, जिसमें भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 मेडल जीते. भारत ने उस टूर्नामेंट में 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत के अधिकांश मेडल टीम स्पर्धाओं में आए थे, लेकिन एकल स्पर्धाओं में भारतीय तीरंदाजों ने संघर्ष किया था.


18 साल का वर्ल्ड चेस चैंपियन


डोम्माराजू गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा. वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुनिया के सबसे युवा चेस खिलाड़ी बने. उन्होंने फाइनल में चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर खिताब जीता था.


महिलाओं ने जीती एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी


महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपना परचम लहराया. भारतीय हॉकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. टीम इंडिया ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराते हुए इतिहास रचा था. यह तीसरी बार था जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.


यह भी पढ़ें:


भारत के 38वें राष्ट्रीय खेलों में मचेगा धमाल, अब दो नए खेल बिखेरेंगे जलवा; CM धामी ने किया कन्फर्म