Commonwealth Games 2022: योगेश्वर दत्त को है भारतीय पहलवानों पर भरोसा, बोले- 8 से 9 गोल्ड आएंगे
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होंगे. पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस बार कुश्ती में 8 से 9 गोल्ड आने की बात कही है.
Yogeshwar Dutt on Commonwealth Games 2022: भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को उम्मीद है कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय पहलवान 8 से 9 गोल्ड जीतेंगे. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम शहर में होंगे. गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से होगी.
योगेश्वर दत्त कहते हैं, 'कुश्ती के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स बेहद महत्वपूर्ण हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय पहलवान इस बार 8 से 9 गोल्ड लाएंगे. ठीक वैसे ही जैसे ओलंपिक 2020 में भारत के 7 में से 2 मेडल कुश्ती से आए थे. मैं चाहता हूं कि भारतीय खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल जीते और देश को गौरवान्वित करें.'
इस दौरान योगेश्वर दत्त ने एशियन गेम्स के पोस्टपोन होने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'एशियन गेम्स के पोस्टपोन होने के बावजूद हमारी तैयारी जारी रही. इससे हमें हमारी गलतियों को सुधारने का मौका मिला.' योगेश्वर दत्त ने खेलो इंडिया युथ गेम्स की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों को इस आयोजन से उत्साह मिलेगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स में ये होगा भारत का कुश्ती दल
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये कुश्ती की पुरुष कैटगरी के ट्रायल्स में रवि दाहिया (57 kg), बजरंग पुनिया (65 kg), नवीन (74kg), दीपक पुनिया (86 kg), दीपक (97 kg) और मोहित दाहिया (125 kg) को सिलेक्ट किया गया है. इसी तरह महिलाओँ की कैटगरी में पूजा गहलोत (50 kg), विनेश फोगाट (53 kg), अंशु मलिक (57 kg), साक्षी मलिक (62 kg), दिव्या काकरन (68 kg) और पूजा ढांडा (76 kg) कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
यह भी पढ़ें..
Watch: रन आउट होने के बाद भड़क गए इमाम उल हक, बाबर आजम पर यूं निकाला गुस्सा
Asian Cup 2023 Qualifiers: आज भारत-अफगानिस्तान आमने-सामने, सुनील छेत्री पर होंगी निगाहें