Yonex Sunrise India Open 2022: योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में कोरोना का बम फूटा है. किदाबी श्रीकांत समेत सात खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये टूर्नामेंट 11 जनवरी को शुरू हुआ था और 16 जनवरी तक चलेगा. जो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए वे किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठाकेर, ट्रीसा जॉली, मिथुन मंजुनाथी, सिमरन अमन सिंघी और खुशी गुप्ता हैं. ये सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.


बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने पुष्टि की कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सात खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन 2022 से बाहर हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यह खबर आई है. कोविड पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों के विरोधियों को पहले दौर में वॉकओवर मिलेगा और वह सीधे टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचेंगे. बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. 




BWF ने बयान में कहा, सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षण प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. पहले दौर में भारतीय खिलाड़ियों का दिन अच्छा रहा था. स्टार शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में जगह बना चुके थे, जबकि साइना नेहवाल भाग्यशाली रहीं, क्योंकि चेक गणराज्य की तेरेज़ा स्वाबिकोवा पहले दौर में जीत के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गईं. एचएस प्रणय ने भी आसान जीत दर्ज की. असम की अश्मिता चालिहा ने पहले दौर में उलटफेर किया. दूसरे दौर के मैच आज होंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच दिल्ली के केडी जाधव हॉल में खेले जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Ind vs SA 3rd Test: Jasprit Bumrah के फैन हुए Michael Vaughan, कह दी इतनी बड़ी बात


Ind vs SA: 6 साल बाद वनडे क्रिकेट खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! करियर में बनाया है सिर्फ 1 रन