Yonex Taipei Open 2022: पी. कश्यप की हार से भारतीय चुनौती समाप्त, किरण जार्ज और प्रियांशु रजावत भी हारे
Parupalli Kashyap की हार के साथ ही Taipei Open Badminton में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. वहीं, किरण जार्ज और प्रियांशु रजावत भी अपने मैच जीतने में नाकाम रहे.
Yonex Taipei Open Badminton: ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Taipei Open Badminton) में पी. कश्यप (Parupalli Kashyap) को हार का सामना करना पड़ा. पी. कश्यप के हार से इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. भारतीय खिलाड़ी पी. कश्यप और तनिषा (Tanisha) को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
पी. कश्यप को मलेशिया के खिलाड़ी से मिली हार
ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी पी. कश्यप को मलेशिया के शूंग जू वेन के हाथों 12-21 21-12 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीय यह मैच तकरीबन 55 मिनट तक चला. वहीं, एक अन्य भारतीय खिलाड़ी तनिषा के लिए भी निराशाजनक दिन रहा. तनिषा को डबल्स और मिक्स दोनों में हार का सामना करना पड़ा.
तनिषा और श्रुति मिश्रा भी हारीं
तनिषा (Tanisha) और ईशान भटनागर (Ishaan Bhatnagar) की 6ठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मलेशिया के हू पेंग रॉन (Hoo Pang Ron) और तोह ई वेई (Toh Ee Wei) के खिलाफ डबल्स मैच में 19-21 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच तकरीबन 32 मिनट तक चला. तनिषा ने अपने साथी खिलाड़ी श्रुति मिश्रा के साथ शानदार खेल का नजारा पेश किया, लेकिन मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Ravindra Jadeja Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले दो वनडे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा
IND vs WI 1st ODI Live: 97 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन, भारत का दूसरा विकेट गिरा