पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान यूनिस खान आज भी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. तो वहीं ये पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में उन दो कप्तानो में भी शामिल हैं जिन्होंने टीम को वर्ल्ड कप विजेता बनाया है. पाकिस्तान टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान यूनिस खान ही थे. तो वहीं पहली बार टीम को साल 1992 में इमरान खान ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी.
वर्ल्ड कप जीत के तकरीबन 6 महीने बाद ही यूनिस खान को कप्तानी से हटा दिया गया. बाद में ये कहा गया ता कि ड्रेसिंग रूम में यूनिस खान के रवैये से कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत थी.
अपनी कप्तानी को लेकर यूनिस खान ने कहा कि अंत में उन्हें सच बोलने की सजा मिली. उन्होंने बताया कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो अपनी काबिलियत के अनुसार नहीं खेल रहे थे. यूनिस ने कहा कि, कई बार आपके सामने ऐसा कुछ आ जाता है जहां आपको सच बोलना ही पड़ता है जिससे आपको कुछ लोग पागल कहने लगते हैं. मेरी गलती ये थी कि मैं उन खिलाड़ियों की तरफ उंगली उठा रहा था जो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे थे.
42 साल का ये क्रिकेटर साल 2017 में रिटायर हो गया था जहां इसने टीम के लिए 17 साल क्रिकेट खेला. यूनिस खान ने 118 टेस्ट खेले थे जहां उनके 10099 रन थे. इस दौरान उनका एवरेज 52.06 का था. उन्होंने 34 शतक और 33 अर्धशतक जड़े थे. वहीं 265 वनडे में यूनिस ने 7249 रन बनाए थे इसमें7 शतक शामिल थे.