सचिन की बल्लेबाजी पर स्टेन और एंडरसन का जवाब, इस खिलाड़ी को आप एक भी बुरी गेंद नहीं डाल सकते
स्टेन और एंडरसन ने कहा कि, एक बार जब वो बल्लेबाजी के लिए आते थे तो हमारा टारगेट यही रहता था कि आप एक गलत गेंद नहीं डाल सकते. सचिन को एक बार आउट करने का मतलब होता था कि आपने सभी भारतीय फैंस का माहौल खराब कर दिया.
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का लेजेंड कहा जाता है. इस बल्लेबाज ने रिकॉर्ड बुक में न जाने कितनी बार अपना नाम दर्ज करवाया है. सचिन 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी जहां आज तक कोई ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है. वनडे और टेस्ट में सचिन के सबसे ज्यादा रन हैं जहां. सचिन के आसपास भी फिलहाल कोई खिलाड़ी नहीं है. सचिन ने कई खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है जिसमें डेस स्टेन और जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में एंडरसन ने सचिन को लेकर कहा कि, मुझे याद नहीं कि हमने सचिन के खिलाफ कोई अलग सा प्लान बनाया हो. एक बार जब वो बल्लेबाजी के लिए आते थे तो हमारा टारगेट यही रहता था कि आप एक गलत गेंद नहीं डाल सकते. सचिन को एक बार आउट करने का मतलब होता था कि आपने सभी भारतीय फैंस का माहौल खराब कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि, आप उन्हें हर बार अच्छी गेंद डालते हैं लेकिन उसे वो और बेहतरीन तरीके से खेलते हैं. उनके खिलाफ मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उन्होंने भी मेरे खिलाफ रन बनाए हैं.
स्टेन भी एंडरसन के बयान से सहमत दिखे और कहा कि सचिन को LBW आउट करना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि आपको ये सोचना पड़ता है कि उन्हें किस लाइन लेंथ पर आप गेंद डालंगे. स्टेन ने आगे कहा कि, आप उन्हें खराब गेंद नहीं डाल सकते क्योंकि अगर वो आपको चौका मारते हैं तो ऐसा लगता है जैसे भारतीय फैंस आपको चेस कर रहे हो. वो भले ही 4 रन पर खेल रहे हो लेकिन कुछ समय बाद ऐसा हो सकता है कि वो 500 पर खेलना शुरू कर दें.