अहमद शहजाद पर बरसे जावेद मियांदाद, कहा- पहले प्रदर्शन करो फिर 12 साल तक क्रिकेट खेलना
जावेद मियांदाद ने शहजाद को लताड़ लगाते हुए कहा कि, अगर वो अपने प्रदर्शन पर ध्यान देंगे तो वो 12 की बजाय 20 साल तक तक खेल सकते हैं.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेट लेजेंड जावेद मियांदाद ने रविवार को पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद पर जमकर अपना गुस्सा निकाला. सलामी बल्लेबाज शहजाद ने कहा था कि वो आने वाले समय में अगले 12 साल तक और खेल सकते हैं. लेकिन उनका फॉर्म फिलहाल बेहद खराब चल रहा है. पीएसएल से खेलते हुए शहजाद लगातार फेल हो रहे हैं. अब इसी के देखते हुए मियांदाद ने उन्हें लताड़ा है.
मियांदाद ने शहजाद को लेकर कहा कि अगर तुम ऐसे ही खेलते रहे तो एक साल तक भी नहीं खेल पाओगे. वहीं अगर आप बेहतरीन प्रदर्शन करते हो तो 12 के बजाय 20 साल तक खेल सकते हो. मियांदाद ने ये भी कहा कि अगर प्रदर्शन करते रहे तो टीम में रहोगे नहीं तो कोई और खिलाड़ी आएगा और तुम्हारी जगह ले लेगा.
मियांदाद ने आगे लताड़ लगाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए. आप नेशनल टीम का हिस्सा हैं आपको अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. वहीं अहमद शहजाद ने कहा कि वो अपनी पिछली गलतियों से सीख रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे.
शहजाद ने आगे कहा कि उनके लिए पिछले दो साल ज्यादा अच्छे नहीं रहे ऐसे में वो अपनी फिटनेस और स्किल्स पर ध्यान दे रहे हैं. और अगर मैंने 12 साल कहा है तो कुछ सोच समझकर कहा है, ये मेरा घमंड नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

