सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर भावुक हुईं सानिया मिर्जा, कहा- तुमने कहा था हम साथ खेलेंगे
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से हर कोई सदमे में हैं. भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी इस खबर से काफी भावुक हुईं. उन्होंने कहा कि सुशांत तुमने वादा किया था कि हम एक दिन साथ टेनिस खेलेंगे.
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में माही का किरदार अदा करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है. विराट कोहली से लेकर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा तक को इस खबर पर विश्वास नहीं हो पा रहा है.
तुमने वादा किया था कि हम साथ खेलेंगे- सानिया
सुशांत की मौत पर सानिया मिर्जा काफी भावुक हो गईं. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'सुशांत तुमने वादा किया था कि हम एक दिन साथ में टेनिस खेलेंगे. तुम बेहद हंसमुख और खुशमिजाज थे. जहां तुम जाते थे वहां खुशी बांटते थे. हमें नहीं पता था कि तुम अंदर से इतना ज्यादा परेशान थे. पूरी दुनिया आपको याद करेगी. यह लिखते हुए मेरे हाथ कांर रहे हैं. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'
Sushant ???? ???? you said we would play tennis together one day .. you were so full of life and laughs .. spreading smiles everywhere you went.. we didn’t even know you were hurting this bad ???? the world will miss you .. shaking while I write this .. RIP my friend
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 14, 2020
यूं तो सुशांत ने कई फिल्मों में अभिनय किया था, लेकिन धोनी फिल्म करने के बाद से वह एक बड़े सुपरस्टार बन गए थे. सुशांत की आत्महत्या पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर हैरान हूं. विश्वास नहीं हो रहा है. भगवान उन्हें शांति दे और उनके परिवार और दोस्तों को हिम्मत दे.'
भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने सुशांत और धोनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सुशांत के इस तरह चले जाने से स्तब्ध हूं. उनके परिवार और फैंस के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
सुशांत की आत्महत्या पर पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'सुशांत की आत्महत्या की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा. वह एक जिंदादिल व्यक्ति था. अपने काम को लेकर उसका समर्पण अद्भुत था. भगवान उसके परिवार को मजबूती दे. ओम शांति.'
सुशांत की आत्महत्या पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी जताया अफसोस
सुशांत की आत्महत्या पर सरहद पार से पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यह काफी हैरान करने वाला है कि एक युवा इंसान ने इस तरह आत्महत्या कर ली. कोई नहीं जानता कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया. उनका फैन होने के नाते मैं काफी दुखी हूं.'
it’s quiet shocking to see when someone so young commits SUICIDE it’s really so depressing Nobody knows what someone else is going through. no one knows what made him to do so...being his a Pakistani fan am so upset #RIP sushant#sushantsinghrajput pic.twitter.com/0GJ5nNK5FG
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) June 14, 2020
यह भी पढ़ें-
सिक्किम: कोरोना संक्रमित और असंक्रमित महिलाओं ने अस्थायी तौर पर की बच्चों की अदला-बदली
नितिन गडकरी बोले- भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने पर काम कर रही है सरकार