साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एस श्रीसंत की घातकर गेंदबाजी आज भी कोई भुला नहीं सकता. श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से चौंका दिया था. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 189 रन बनाने थे. इस दौरान श्रीसंत ने 4 ओवर डाले जिसमें एक मेडन के साथ उन्होंने 12 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिसमें एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन शामिल थे.


13 साल बाद श्रीसंत ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने अपना वो आक्रामक स्पेल डाला था और एमएस धोनी का उसमें क्या योगदान था. तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को आउट किया और साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद किया तो वहीं एमएस धोनी की कही हुई एक बात ने श्रीसंत को और जोशीला बना दिया.


श्रीसंत ने कहा कि, धोनी ने मेरा हौंसला बढ़ाया था. उन्होंने कहा था कि तुम अपना जोश ईधर- उधर दिखाते रहते हो. ऐसे में इसका इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना. श्रीसंत ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, धोनी के उन शब्दों ने मेरे अंदर और जोश भर दिया. पहली गेंद हेडन ने मुझे चौके के लिए मारी क्योंकि मैंने यॉर्कर डालने की कोशिश की थी. क्योंकि ठीक ऐसी ही गेंद पर अख्तर उन्हें आउट कर चुके थे.


श्रीसंत ने कहा कि, मैं चाहता था कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच हारे. जिस तरह से उन्होंने साल 2003 वर्ल्ड कप में हमें हराया था वो बात उस दौरान मेरे दिमाग में थी. मैं उन्हें मार देना चाहता था. इसलिए मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैसा प्रदर्शन किया. मैं काफी किस्मत वाला था कि मुझे वैसा मैच मिला. मेरे लिए वो सबसे बेहतरीन मैच था जिसमें मैंने गेंदबाजी की थी.