FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. अब तक तो मैच काफी दिलचस्प हुए हैं, क्योंकि दुनिया की टॉप रैंक टीमें भी मुश्किल में नजर आ रही हैं. रविवार (27 नवंबर ) को मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर विश्व कप के ग्रुप एफ में अपनी स्थिति मजबूत की और अंतिम 16 में जगह बनाने की अपनी संभावना को मजबूत कर लिया है. यह मैच कतर के अल थुमामा स्टेडियम में खेला गया था. 


मैच जीतने के बाद मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी को 18 साल के फिलिस्तीनी मजद अल्माधौन ने एक शानदार तोहफा दिया, जो इंटरनेट पर तुरंत वायरल हो गया.


तोहफे में दिया शानदार पेंटिंग


मजद ने जो पेंटिंग तोहफे के रूप में हकीमी अशरफ को दी है, उसमें रविवार को हुए मैच के एक भावुक क्षण को दर्शाया गया है. उस ड्राइंग में अशरफ अपनी मां को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह अपनी मां को एक टी-शर्ट भेंट करते हुए दिख रहे हैं, जो उन्होंने मैच के दौरान पहनी थी. इसके बाद मजद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की. 


सोशल मीडिया पर मशहूर हैं मजद


मजद ने लिखा कि 'मेरी यह पेंटिग मोरक्को के महान खिलाड़ी अशरफ हकीमी को समर्पित है. मैंने यह पूरी पेंटिंग पेंसिल से बनाई है. उन्होंने फिलिस्तीन और गाजा जैसे दो हैशटैग के साथ लिखा कि आपके लिए ढेर सारा प्यार. मजद अल्माधौन को उनकी पेंसिल कला और चित्रों के लिए सोशल मीडिया पर जाना जाता है. वह लोगों के बीच काफी मशहूर हैं, जिसका उपयोग वह आमतौर पर फिलिस्तीन के बचाव और देश में जागरूकता फैलाने के लिए करते हैं. मैच के दौरान मोरक्को की जनता ने फिलिस्तीनी झंडे और फ्री फिलिस्तीन के बैनर उठाए, जैसा कि कई अरब दर्शकों ने प्रतियोगिता के दौरान किया था.


 


'...तो मैं माफी मांगता हूं'- बंगालियों को लेकर मछली वाले बयान पर घिरे तो बोले परेश रावल, रोहिंग्या का भी किया जिक्र