अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर हैट्रिक हासिल कर सुर्खियां बटोरने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका को श्रीलंका पुलिस ने हेरोइन रखने के आरोप में हिरासत में लिया है.
अधिकारियों के अनुसार, लगभग 2.5 ग्राम हेरोइन मदुशंका के पास मिला, जब उन्हें पुलिस ने रविवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ पन्नाला शहर के आसपास ड्राइविंग के लिए रोका था. मदुशंका जब हेरोइन लेकर जा रहे थे उस दौरान शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था. एक मजिस्ट्रेट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें दो हफ्ते के लिए हिरासत में रखा गया है.
तेज तर्रार गेंदबाज को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया था. उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान की त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए अपनी शानदार स्पीड के कारण चुना गया था. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू से पहले मदुशंका ने सिर्फ तीन फर्स्ट-क्लास और तीन लिस्ट-ए गेम्स खेले थे.
उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल के दौरान हुआ था, जहां मदुशंका ने मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन और ऑलराउंडर महमुदुल्लाह को तीन लगातार गेंदों पर आउट कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.