जेम्स एंडरसन मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए. उनकी उपलब्धि के बाद से, कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस 38 साल के गेंदबाज को बधाई दी.


भारत के अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ऐतिहासिक पल के लिए एंडरसन को शुभकामनाएं दीं.


पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बुमराह के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है वो भी बातचीत में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बुमराह को खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में कम से कम 400 विकेट लेने चाहिए.




26 वर्षीय बुमराह के पास अपना करियर सजाने के लिए अभी एक लंबा रास्ता है क्योंकि उन्होंने अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उनके नाम पर 68 विकेट हैं. गेंदबाज, जो पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय टीम में लौटे हैं, अपनी पुरानी लय खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.


बुमराह फिलहाल आईपीएल की तैयारी में लगे हुए हैं जहां वो यूएई में अपनी टीम के साथ जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है जहां फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.


बता दें कि, एंडरसन ने टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिए. वह टेस्ट इतिहास में 600 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.