नई दिल्ली: युकी भांबरी एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान आगे बढ़कर 219वें स्थान पर पहुंच गये हैं. भांबरी अब मेंस सिंगल में फिर से भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गये हैं.
पिछले सप्ताह ब्रिटेन में एगोन ट्रॉफी में अपने से अधिक रैंकिंग के कनाडाई खिलाड़ी पीटर पोलस्की को हराकर प्री क्वार्टर में पहुंचने वाले युकी सात पायदान आगे बढ़ने से रामकुमार रामनाथन को पीछे छोड़ने में सफल रहे जो एक पायदान नीचे 222वें स्थान पर खिसक गये.
युकी जनवरी 2016 में शीर्ष 100 में शामिल थे लेकिन चोटों के कारण वह पिछले वर्ष अधिकतर समय नहीं खेल पाये और इससे अक्तूबर 2016 में 552वें स्थान पर खिसक गये थे. लेकिन वापसी के बाद उन्होंने रैंकिंग में लगातार सुधार किया है.
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रजनेश गुणेश्वरन को भी उज्बेकिस्तान में फरजाना चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का फायदा मिला. इससे वह 12 पायदान आगे 256वें स्थान पर पहुंच गये.
युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना अब भी भारत के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं. वह दो पायदान उपर 21वें स्थान पर पहुंच गये हैं. उनके बाद पुरव राजा और दिविज शरण (दोनों एक पायदान नीचे संयुक्त 58वें स्थान पर), दिग्गज लिएंडर पेस (62वें) और विंबलडन युगल में जगह बनाने वाले जीवन नेदुचेझियन (तीन पायदान नीचे 98वें स्थान) का नंबर आता है.
उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा पहले की तरह सातवें स्थान पर बनी हुई हैं. उनके 5855 रेटिंग अंक हैं.