युवराज सिंह ने रिषभ पंत का किया बचाव, कहा- साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ये गलत हुआ था
युवराज सिंह ने कहा कि आप किसी खिलाड़ी को उसके आईपीएल के प्रदर्शन पर टीम इंडिया में नहीं ले सकते. क्योंकि उसने 20 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन 50 ओवर का मैच अलग होता है. ऐसे में यहां आपको अनुभव की जरूरत होती है.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने रिषभ पंत का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पंत सेमीफाइनल में आउट हुए उसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. साल 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. टीम इंडिया का स्कोर 24 पर 4 था जहां फिर क्रीज पर पंत आए और उन्होंने 32 रन बनाए. उन्होंने 5वें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की लेकिन अंत में वो आउट हो गए.
जब पंत आउट हुए तो विराट और रवि शास्त्री उनसे नाराज लग रहे थे वो विराट उनकी तरफ इशारा कर कुछ कह भी रहे थे. ऐसे में अब युवराज ने पंत का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि पंत उस दौरान अपना पांचवा वनडे मैच खेल रहे थे और टीम इंडिया अपना वर्ल्ड कप इसलिए हारी क्योंकि टीम के पास प्लानिंग नहीं थी.
पंत को चोटिल विजय शंकर की जगह रखा गया था जो शिखर धवन की जगह टीम में आए थे. युवराज ने कहा कि पंत के आईपीएल के कुछ मैच देखकर उन्हें टीम में शामिल किया गया था जो वर्ल्ड कप के लिए सही बात नहीं है. जब आप आईपीएल खेलते हैं तो आपके पास 20 ओवर होते हैं और आप कभी भी खुलकर शॉट्स खेल सकते हैं. लेकिन 50 ओवर के मैच में आप हर गेंद नहीं मार सकते. ऐसे में आपको अनुभव चाहिए होता है.
बता दें कि युवराज इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम चैट पर थे जहां उन्होंने कई बातों को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पीटरसन को कई बार आउट किया. युवराज ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट बॉड की गेंद पर 6 छक्के जड़े थे.