नई दिल्ली: कोरोना के इस मुश्किल वक्त में सभी देशवासी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और इस वायरस से लड़ रहे लोगों की हर मुमकिन मदद कर रहे हैं. इस बीच क्रिकेटर, बिजनेसमैन, सेलेब्स और नेता लोगों की मदद में जुटे हुए हैं और सभी राज्य या केंद्र सरकार के राहत कोष में दान कर रहे हैं. अब तक तकरीबन हर क्रिकेटर्स ने पीएम और सीएम राहत कोष में मदद की है जिसमें विराट, सचिन, रैना, युवराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस बीच युवराज सिंह ने एक बार फिर मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. इस बार उन्होंने दिल्ली सरकार की मदद की है. युवराज ने दिल्ली सरकार को तकरीबन 15 हजार एन-95 मास्क दिए हैं.


एन-95 मास्क विभिन्न अस्पतालों में कोरोना रोगियों का उपचार कर रहे डॉक्टरों एवं नर्सों के उपयोग के लिए हैं. दिल्ली सरकार इससे पहले चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने वाली पीपीई किट की कमी की बात कह चुकी है. दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से भी चिकित्सीय स्टाफ की सुरक्षा के लिए पीपीई किट मुहैया कराने की मांग की थी.



कठिन समय में युवराज सिंह के इस सहयोग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया है. साथ ही युवराज सिंह द्वारा कैंसर पर पाई गई विजय को आज के दौर में सभी के लिए प्रेरणादायक बताया.


युवराज सिंह ने दिल्ली सरकार को यह सहायता प्रदान करते हुए एक ट्वीट के माध्यम से कहा, "हेल्थ केयर प्रोफेशनल कोरोनावायरस से लड़ाई में हमारे सच्चे हीरो हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को यह सहयोग देते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं."


युवराज सिंह के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "युवराज दिल्ली आपके इस उदार सहयोग के लिए बहुत आभारी है." केजरीवाल ने युवराज सिंह से कहा, "कैंसर पर आपके द्वारा पाई गई विजय प्रेरणादायक है, खासतौर पर आज के समय में."