रोहित शर्मा ने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर, युवराज ने कमेंट कर कहा- 'तुम्हारे गाल मुझे पसंद हैं'
युवराज और रोहित की पत्नी के बीच एक अच्छी दोस्ती है. जहां एक बार रोहित शर्मा ये बता चुके हैं कि रीतिका युवराज को राखी भी बांधती हैं. रोहित इससे पहले युवराज को लेकर कह चुके हैं कि वो उनके क्रिकेट क्रश थे.
![रोहित शर्मा ने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर, युवराज ने कमेंट कर कहा- 'तुम्हारे गाल मुझे पसंद हैं' Yuvraj Singh hilarious reply on Rohit Sharma Instagram post will leave fans in splits रोहित शर्मा ने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर, युवराज ने कमेंट कर कहा- 'तुम्हारे गाल मुझे पसंद हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/18122355/07rohit-yuvraj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दो क्रिकेटर्स अगर एक दूसरे की तारीफ करें तो ये अच्छी बात है लेकिन अगर एक सीनियर क्रिकेटर किसी जूनियर क्रिकेटर की टांग खींचता है तो इसमें सबसे ज्यादा मजा फैंस को आता है. कुछ ऐसा ही रविवार को हुआ जब टीम इंडिया के उप कप्तान ने अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के साथ इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट की. रोहित ने इसके बाद कैप्शन लिखा, 'हमेशा उसे पकड़कर रखें जिसे आप प्यार करते हैं.'
इसके तुरंत बाद युवराज सिंह ने मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए अपना प्यार जताया और कमेंट कर कहा कि, आपके गाल मुझे बहुत पसंद है, क्या मैं उन्हें पकड़कर रख सकता हूं. पंजाब के इस बल्लेबाज के कमेंट के बाद रोहित शर्मा के इंस्टा के कमेंट सेक्शन में फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.
View this post on Instagram
बता दें कि युवराज और रोहित की पत्नी के बीच एक अच्छी दोस्ती है. जहां एक बार रोहित शर्मा ये बता चुके हैं कि रीतिका युवराज को राखी भी बांधती हैं.
![रोहित शर्मा ने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर, युवराज ने कमेंट कर कहा- 'तुम्हारे गाल मुझे पसंद हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06161046/rohit-yuvraj.jpg)
रोहित शर्मा ने खुद स्वीकार किया है कि जब वह भारतीय टीम में शामिल हुए थे तो युवराज सिंह उनके क्रिकेट क्रश थे. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा था कि वह सिर्फ युवराज से बात करना चाहते थे और वो जिस तरह से मैच के लिए खुद को तैयार करते हैं, उसे देखते हैं.
रोहित ने आगे बताया था कि, जब फिल्डिंग की बात आई तो मैं युवराज से सीखना चाहता था. एक ऐसी घटना हुई थी जहां मैं टीम बस में जल्दी आ गया था, मैं आधे घंटे पहले ही आ गया था और मैंने वह सीट ले ली थी, जो मूल रूप से युवराज के लिए आरक्षित थी. इसके बाद युवराज बस में आए और फिर मुझे लगा कि एक खिलाड़ी की एंट्री ऐसी होनी चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)