नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज ने रविवार को कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए और प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपये दान कर मदद की. इस दौरान ऑल राउंडर खिलाड़ी से लोगों से ये भी अपील की और कहा कि इस वायरस से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही रहें. अब तक ये वायरस 4000 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जिससे 100 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है.


युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि इस एकता दिखाने वाले दिन मैं प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 50 लाख रूपये देने का वादा करता हूं. कृप्या आप भी अपनी ओर से योगदान करें. मोदी की अपील के बाद कई खिलाड़ियों ने देशवासियों से नौ मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर अपने घरों की बालकनी में मोमबत्ती या दीया जलाने का आग्रह किया है.





अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्होंने यह घोषणा की तथा 9 मिनट तक 9 बजे दीपक या मोमबत्ती जलाने की बात करते हुए प्रसंशकों से उनका साथ देने की अपील की. युवराज ने कहा कि हम एक साथ होते हैं तब मजबूत रहते हैं. आज रात 9 बजे मैं मोमबत्ती जलाऊंगा, क्या आप मेरा साथ देंगे? एकजुटता के इस दिन मैं प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पचास लाख रूपये देने की घोषणा करता हूँ, आप भी अपने हिस्से का दान दें.


इससे पहले युवराज ने लिखा, "इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है. इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है." युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की.