नई दिल्ली: युवराज सिंह ने साल 2007 में आज ही के दिन यानि 19 सितंबर को विश्व क्रिकेट में इतिहास रचा था. युवराज ने इस दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे और टी-20 में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
युवराज ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप के मैच में यह इतिहास रचा था. डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय पारी के 19वें ओवर में युवराज का बल्ला गरजा था और उनके बल्ले से छह छक्के निकले थे.
इन छह छक्कों की मदद से युवराज ने महज 14 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी जिसके बूते भारत ने 20 ओवरों में 218 रन बनाए थे. उनकी पारी मैच के परिणाम में असरदार साबित हुई और भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट पर 200 रनों पर रोक यह मैच 18 रनों से जीता.
युवराज सिंह ने उस खास पल को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''13 साल...कितनी तेजी से समय बीत रहा है.'' युवी के इस पोस्ट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ''समय उतनी तेज गति से नहीं उड़ पाता जितनी उस दिन गेंद उड़ रही थी.'' युवराज सिंह ने ब्रॉड का रिप्लाई देते हुए लिखा कि वह एक ऐसी रात थी जिसे हम नहीं भूल सकते. युवराज सिंह द्वारा लगाए गए उस शानदार सिक्स को याद करते हुए फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह ड्रामा शुरू हुआ था 18वें ओवर में. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का स्कोर तीन विकेट पर 171 रन था. रोबिन उथप्पा के बाद बल्लेबाज करने आए युवराज ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में दो चौके मारे. इससे इंग्लैंड का गेंदबाज तिलमिला गया और युवराज से भिड़ गया. मैदानी अंपायरों ने बीच में दखल दिया और मामला शांत कराया. लेकिन युवराज का गुस्सा उबल रहा था और उन्होंने अगले ओवर में स्टुअट ब्रॉड की गेंदों पर इसे जमकर निकाला.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: स्पिनरों के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं, जानिए टीमों से जुड़े स्पेशल आंकड़ें