पंजाब में कोरोनावायरस लॉकडाउन को सही से लागू करवाने के प्रयास में हमले का शिकार हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के समर्थन में भारतीय टीम के पूर्व स्टार युवराज सिंह भी आए हैं. युवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक पोस्टर पकड़कर हरजीत सिंह के प्रति अपना समर्थन जता रहे थे. इस पोस्टर में लिखा था- ‘मैं भी हरजीत सिंह.’


हरजीत की बहादुरी और जज्बे को सलाम करने के लिए पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक ‘मैं भी हरजीत सिंह’ नाम से एक मुहिम चलाई थी. इसके तहत पंजाब पुलिस के सभी जवानों और अधिकारियों ने एक दिन के लिए अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम का बैज लगाया था.

इसी मुहिम के तहत टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज ने वीडियो पोस्ट किया और कहा, “मुझे अपनी पंजाब पुलिस पर गर्व है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी जान की रक्षा करते हैं. हर पंजाबी उनके साथ है. मैं भी हरजीत सिंह.”




उन्होंने अपने पोस्ट में हरजीत सिंह के हौसले को सलाम करते हुए लिखा, “हरजीत सिंह के साहस और दृढ़ता ने पूरे देश में सभी को प्रेरित किया है. सभी पुलिस बलों को बहुत बहुत शुक्रिया. हम सब आपके साथ हैं.”

हमले में कट गया था हाथ


पटियाला में तैनात तत्कालीन एएसआई हरजीत पर निहंग सिखों के समूह ने हमला कर दिया था. पटियाला में बीती 12 अप्रैल की सुबह ड्यूटी के दौरान जब पंजाब पुलिस ने गाड़ी में सवार निहंगों को रोका, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान एक हमलावर ने तलवार से हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था.

इसके बाद हरजीत का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ था, जहां डॉक्टरों ने सफल सर्जरी की और हाथ को दोबारा जोड़ दिया था. हरजीत सिंह की सफल सर्जरी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रमोशन देते हुए सब इंस्पेक्टर बनाने का ऐलान किया था.

पटियाला में हुई इस घटना में पंजाब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पास से तलवार के अलावा अन्य हथियार भी बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें

युवराज ने बुमराह को क्यों दी है शादी न करने की सलाह, बड़ी दिलचस्प है वजह