टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह को क्रिकेट के मैदान पर सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद मिला. युवराज ने खुलासा किया है कि फ्लिंटॉफ की धमकी के बाद उन्होंने अगले ओवर में 6 छक्के जड़े.


युवराज ने कहा, ''मेरे दिमाग में 6 छक्के लगाने की बात नहीं थी. लेकिन फ्लिटॉफ के साथ हुई झड़प की वजह से मुझे गुस्सा आ गया. मैंने फ्लिंटॉफ के ओवर में दो चौके लगाए जो उन्हें पसंद नहीं आए. ओवर खत्म होने के बाद फ्लिंटॉफ ने उन शॉट्स को घटिया करार दिया. फ्लिंटॉफ यहीं नहीं रूके और उन्होंने कह दिया कि वो मेरा गला काट देंगे.''


युवराज ने आगे कहा, ''फ्लिंटॉफ की इस धमकी के बाद मैंने कहा तुम देखो मेरे हाथ में यह बल्ला है. तुम जानते हो इस बल्ले के साथ मैं तुम्हें कहां मार सकता हूं. इसके बाद अंपायर ने बीच में दखल दिया और मैंने तय कर लिया कि अब हर गेंद को सिर्फ बाउंड्री के बाहर भेजना है. मेरी किस्मत अच्छी रही उस दिन में ऐसे कर भी पाया.''


सबसे तेज फिफ्टी जड़ी


2007 में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में युवराज सिंह ने 19वें ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के जड़े. इसके साथ ही ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में युवराज सिंह एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. युवराज ने कहा, ''मुझे नहीं पता पहला छक्का कैसे लगा. दूसरी और तीसरी गेंद पर मैंने अच्छे शॉट लगाए.''


बता दें कि उस मैच में युवराज सिंह ने महज 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी जो कि इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक है. युवराज की बदौलत इंडिया ने मैच में 218 रन की चुनौती इंग्लैंड के सामने रखी और 18 रन से जीत दर्ज की.


विराट कोहली के वायरल वीडियो पर चहल की मांग- भाभी ये बात बोलो शायद आपकी सुन लें