बर्मिंघम: विश्वकप शुरू होने के दो साल पहले से ही टीम इंडिया नंबर 4 पर कई बल्लेबाजों को आजमा चुकी है लेकिन विश्वकप अभियान शुरू हो जाने तक भी खोज खत्म नहीं हुई थी, लेकिन अब लगता है कि विराट और रवि शास्त्री की खोज ऋषभ पंत पर आकर खत्म होती दिख रही है. विश्वकप में ऋषभ पंत पहले शामिल नहीं थे लेकिन शिखर धवन की चोट ने ऋषभ को मौका दिया और उन्होंने अब तक मिले दोनों मौकों को भुनाया है और भारतीय फैंस को उम्मीद है कि ऋषभ सेमी फाइनल और फिर फाइनल में बड़े बड़े शॉट खेलकर जीत दिलाएं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि युवा विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सही चुनाव हैं. उन्होंने कहा कि पंत को इस स्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयार करना चाहिए. पंत को चोटिल शिखर धवन के स्थान पर इंग्लैंड में जारी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदों पर 32 रन और मंगलवार को बांग्लादेश के साथ मैच में 41 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. युवराज ने ट्वीट कर कहा, ''मुझे लगता है कि आखिरकार हमने भविष्य के लिए अपना नंबर चार का बल्लेबाज पा लिया है.'' पिछले महीने ही अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले युवराज ने साथ ही कहा कि पंत में काफी प्रतिभा है.
बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का अपना चौथा शतक लगाया. भारत ने 9 विकेट पर 314 रन बनाए. तमीम इकबाल के कैच छोड़ने के बाद रोहित ने 104 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 77 रन बनाए. दोनों के बीच 180 रनों की भागीदारी हुई. यह इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी भागीदारी है. भारत ने इस मैच को 28 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
यह भी देखें