युवराज सिंह का सुझाव, कहा- रोहित शर्मा को T-20 कप्तान बनाने पर विचार किया जाना चाहिए
युवराज सिंह ने कहा है कि टीम प्रबंधन को टीम इंडिया के लिए अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानों को लेकर विचार करना चाहिए.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पर किसी तरह से काम का बोझ है तो उसे कम किया जाना चाहिए. युवराज सिंह ने कहा,'' अगर टीम प्रबंधन को लगता है कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी 3 प्रारूपों में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और उनपर किसी भी तरह का बोझ है तो टीम के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने पर विचार किया जाना चाहिए.''
युवराज सिंह ने सुझाव दिया है कि रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में सफलता को देखते हुए छोटे प्रारूपों में उन्हें कप्तानी दी जा सकती है. हालांकि युवराज ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है.
एक समाचार चैनल से बातचीत में युवराज ने कहा, "पहले क्रिकेट में केवल दो प्रारूप हुआ करते थे इसलिए एक कप्तान के लिए कप्तानी करना आसान था. अब 3 प्रारूप हैं, अगर विराट पर लोड अधिक है तो उन्हें छोटे प्रारूपों के लिए किसी और को देखना चाहिए. रोहित क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में बहुत सफल रहे हैं,"
बता दें कि विश्व की दूसरी टॉप टीमों के पास क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में एक से ज्यादा कप्तान हैं. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हैं. वहीं भारतीय टीम में विराट कोहली सभी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में कप्तानी कर रहे हैं. जबकि रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट में उप-कप्तान हैं और अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें- प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स सार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने जयशंकर के भाषण से मुंह चुराया