युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के बीच क्रिकेट के मैदान पर कुछ यादगार साझेदारियां हुईं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की चौथी पारी में 163 रन की अटूट साझेदारी थी, जिसने 2008 में 387 रन का पीछा करने में मदद की थी. दोनों ने क्रिकेट को तो अलविदा कह दिया लेकिन ये सुनिश्चित किया कि उनकी साझेदारी लंबे वक्त तक रहे. सचिन तेंदुलकर द्वारा नॉक दी बॉल की चुनौती पूरी करने के बाद रविवार को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज ने दिग्गज क्रिकेटर को बेलन (रोलिंग पिन) और टेनिस बॉल के साथ रसोई में बिना कोई ब्रेक लगाए शतक बनाने की चुनौती दी.
युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और इसके जरिए उन्होंने सचिन को ये नई चुनौती दी.
अपने नए वीडियो में युवराज सिंह अपने घर के किचन में दिख रहे हैं. उन्होंने अपने आंखों पर काली पट्टी बांध रखी है और वो एक हाथ में बेलन लेकर उससे टेनिस गेंद को नॉक कर रहे हैं. टेनिस गेंद को नॉक करते हुए वो कह रहे हैं कि सचिन पाजी अब हम चैलेंज के अगले स्टेज पर चलते हैं. मैदान पर तो आपने काफी शतक लगाए हैं, लेकिन अब वक्त है किचन में सेंचुरी लगाने का. अब मेरा तो ये शतक पूरा हो गया, लेकिन अब आपकी बारी है. इस वीडियो के आखिर में वो कहते हैं कि आखिर में मैं गुरु का ही शिष्य हूं.
इसके अलावा युवराज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मास्टर आपने क्रिकेट के मैदान पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े हैं, लेकिन अब बारी है किचन में मेरे बनाए शतक का रिकॉर्ड तोड़ने की. सॉरी मैं पूरी वीडियो शेयर नहीं कर रहा हूं क्योंकि 100 काउंट करते-करते ये काफी लंबा हो गया है. आशा करता हूं आप किचन का कोई और सामान नहीं तोड़ेंगे.
बता दें कि इससे पहले युवराज ने हरभजन, रोहित और सचिन को नॉक दी बॉल चैलेंज दिया था जिसे रोहित और सचिन ने किया था लेकिन सचिन का अंदाज कुछ अलग ही था. सचिन ने आंख पर पट्टी बांध कर इस चैलेंज को पूरा किया था और युवराज को इसे पूरा करने के लिए कहा था. जहां अब युवराज ने सचिन को एक बार फिर एक नया चैलेंज दे दिया लेकिन इस बार आंख पर पट्टी बांध कर.