नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के चेयरमैन सौरव गांगुली को युवराज सिंह ने एक फोटो शेयर करने पर ट्रोल किया है. सौरव से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉर्ड्स में अपने टेस्ट डेब्यू की फोटो शेयर की और अपने शानदार हंड्रेड को याद किया.


हालांकि सौरव द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उसकी एजेंसी का वॉटरमार्क था. विश्व कप विजेता टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जल्द ही इसको पकड़ लिया. उन्होंने इग्नोर करने के बजाय गांगुली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया.

युवराज सिंह ने लिखा, ‘’दादा लोगो तो हटा लो. अब आप बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. प्लीज प्रोफेशनल बनें.’’ गांगुली द्वारा शेयर फोटो में उन्हें पहले टेस्ट शतक का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके साथी बल्लेबाजी  राहुल द्रविड़ पीछे से देख रहे हैं.

सौरव ने लॉर्ड्स में बनाया था अपना पहला शतक

गौरतलब है कि गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट डेब्यू पर 131 रन बनाए थे. सौरव ने यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के चार साल पर हासिल किया था. इसके बाद गांगुली ने नॉटिंघम में भी शतक बनाया था.

बता दें कि सौरव गांगुली सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले दिनों उनकी एक फोटो बेटी सना के साथ खूब वायरल हुई थी. गुरुवार को गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर को चिढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने के दौरान की एक फोटो शेयर की थी.

ये भी पढ़ें: 

रिहैब में 'यहां के हम सिकंदर' गाना सुनते हुए शिखर धवन, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या ने किया डांस

2014 में बुमराह को खरीदने पर ट्रोल हुई थी मुंबई इंडियंस, टीम ने अब शेयर किए ट्वीट्स