'2019 वर्ल्डकप के लिए दावेदार नहीं है युवराज सिंह'
युवराज ने 304 वनडे में 8000 से अधिक रन बनाये हैं. इसके अलावा उन्होंने 40 टेस्ट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. युवराज सिंह पिछले लंबे समय से टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं. लेकिन इस बार चयनसमिति ने उन्हें टीम से बाहर रख एक साफ संकेत दे दिया है कि अब वो अगले विश्वकप में शायद ही नज़र आएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी बल्लेबाजी में अब पहले जैसी नहीं रही. वह बमुश्किल गेंदबाजी करते हैं और उनका क्षेत्ररक्षण भी लचर हो गया है. अगर हमें 2019 विश्व कप के लिये टीम तैयार करनी है तो हमें अभी फैसला करना होगा. महेंद्र सिंह धोनी के मामले में हमारे पास अब भी कोई अच्छा विकल्प नहीं है लेकिन युवराज का स्थान लेने के लिये कई दावेदार हैं.’’
चयन नीति से वाकिफ बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि युवराज 2019 में इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिये दावेदार नहीं हैं.
दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे और सीमित ओवरों के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक 35 वर्षीय युवराज पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी के शुरूआती मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद अगली सात पारियों में वह केवल 162 रन ही बना पाये थे.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और एकमात्र टी20 के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. एमएस धोनी समेत कई युवा खिलाड़ियों की टीम में चुना गया है. लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की टीम से बाहर कर दिया गया जो उनके चमकदार अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत का संकेत हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -