चहल टीवी पर युजवेंद्र की वापसी, कहा- मसाज चाहिए तो बाहर जाएं और पुलिस के डंडे खाकर आएं
युजवेंद्र चहल की बीसीसीआई के चहल टीवी पर वापसी हुई है. ऐसे में उन्होंने आज अपना घर दिखाया और लोगों से अपील की वो घर के बाहर न जाएं और घर पर रहकर अपने परिवार के साथ समय बिताए.
![चहल टीवी पर युजवेंद्र की वापसी, कहा- मसाज चाहिए तो बाहर जाएं और पुलिस के डंडे खाकर आएं Yuzvendra Chahal asks people to stay indoors in his own style चहल टीवी पर युजवेंद्र की वापसी, कहा- मसाज चाहिए तो बाहर जाएं और पुलिस के डंडे खाकर आएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/19181608/chahal2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक बार फिर चहल टीवी पर वापसी हो चुकी है ऐसे में बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर नया वीडियो डाला है. इस वीडियो में चहल अपने फैंस के साथ बातचीत कर रहे हैं और अपना घर भी दिखा रहे हैं. चहल इस वीडियो में ये भी बता रहे हैं कि घर पर रहने के क्या क्या फायदे हैं.
चहल ने वीडियो की शुरूआत में ही कहा कि वो कैसे घर पर अपना समय बिता रहे हैं. चहल ने कहा, मैं खा रहा हूं, सो रहा हूं, अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और अपने कुत्ते के साथ भी खेल रहा हूं. चहल ने वीडियो में घर का वो हिस्सा भी दिखाया जहां वो सबसे ज्यादा अपना समय बिताते हैं. इस दौरान वो अपने दो कुत्तों से यहीं मिले थे.
A special message from @yuzi_chahal in our latest Chahal TV - Home Edition episode ???? #StayHomeStaySafe #TeamIndia pic.twitter.com/2wJY730XV8
— BCCI (@BCCI) April 7, 2020
बता दें कि चहल टीवी हंसी मजाक के लिए जाना जाता है. ऐसे में एक बार फिर ऐसा हुआ जब फैंस से बात करते वक्त चहल ने कहा कि अगर आपको इतना ही बाहर जाने का शौक है तो आप जाओ और मुफ्त में मसाज लेकर आओ. ऐसे में वो पुलिस की तरफ इशारा कर रहे थे क्योंकि जो भी बाहर जा रहा है उसे डंडे पड़ रहे हैं.
बता दें कि भारत में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में चहल ने सभी लोगों से अपील की और कहा कि वो अपने घरों में ही रहे और अपने परिवार की देखभाल करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)