नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक बार फिर चहल टीवी पर वापसी हो चुकी है ऐसे में बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर नया वीडियो डाला है. इस वीडियो में चहल अपने फैंस के साथ बातचीत कर रहे हैं और अपना घर भी दिखा रहे हैं. चहल इस वीडियो में ये भी बता रहे हैं कि घर पर रहने के क्या क्या फायदे हैं.


चहल ने वीडियो की शुरूआत में ही कहा कि वो कैसे घर पर अपना समय बिता रहे हैं. चहल ने कहा, मैं खा रहा हूं, सो रहा हूं, अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और अपने कुत्ते के साथ भी खेल रहा हूं. चहल ने वीडियो में घर का वो हिस्सा भी दिखाया जहां वो सबसे ज्यादा अपना समय बिताते हैं. इस दौरान वो अपने दो कुत्तों से यहीं मिले थे.





बता दें कि चहल टीवी हंसी मजाक के लिए जाना जाता है. ऐसे में एक बार फिर ऐसा हुआ जब फैंस से बात करते वक्त चहल ने कहा कि अगर आपको इतना ही बाहर जाने का शौक है तो आप जाओ और मुफ्त में मसाज लेकर आओ. ऐसे में वो पुलिस की तरफ इशारा कर रहे थे क्योंकि जो भी बाहर जा रहा है उसे डंडे पड़ रहे हैं.


बता दें कि भारत में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में चहल ने सभी लोगों से अपील की और कहा कि वो अपने घरों में ही रहे और अपने परिवार की देखभाल करें.