युजवेंद्र चहल की बल्लेबाजी फिलहाल ट्रेंड कर रही है. सभी जानते हैं कि चहल एक शानदार लेग स्पिनर हैं लेकिन किसी को ये नहीं पता कि वो एक बेहद खराब बल्लेबाज भी है. हालांकि चहल आजकल लाइव सेशन और सोशल मीडिया पर दूसरे खिलाड़ियों के साथ खूब मजाक कर रहे हैं. कई बार तो चहल की बल्लेबाजी को लेकर भी मजाक बनाया जा चुका है.
बता दें कि युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल लेवल पर बेहद खराब बल्लेबाज हैं. अब तक 9 इनिंग्स में उन्होंने सिर्फ 49 रन बनाए हैं तो वहीं 4 टी20 में सिर्फ 5 रन. लेकिन मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सभी फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने चहल के अंडर 19 दिनों के कुछ रिकॉर्ड्स का खुलासा किया वो भी बल्लेबाजी में.
बैंगलोर ने चहल के कुछ स्टैट्स का खुलासा किया जिसमें चहल ने साल 2008-09 एडिशन के कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने हिमाचल के खिलाफ 135 और 46 रनों की पारी खेली थी और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होने कुल 281 रन बनाए थे.
लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद चहल को अंत में ट्रोल का सामना करना पड़ा. और वो किसी और ने नहीं बल्कि खुद कप्तान कोहली ने किया.
दरअसल चहल ने अपने ही पोस्ट पर विराट को टैग करते हुए कहा, क्या विराट भईया मेरा या स्कोर देखकर नंबर 3 स्पॉट जाने का डर सता रहा है क्या? इसके बाद कोहली ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में. विराट के कमेंट के बाद लोगों ने भी ढेर सारा कमेंट करना शुरू किया और अंत में चहल ट्रोल हो गए.