युजवेंद्र चहल मेरे लिए इस लॉकडाउन के सबसे बड़े जोकर हैं: विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, मेरे लिए इस लॉकडाउन के सबसे बड़े जोकर युजवेंद्र चहल ही है. युजवेंद्र आज कल सोशल मीडिया पर खूब टिक टॉक का वीडियो डाल रहे हैं.
लॉकडाउन का समय किसी भी स्पोर्ट्स फैन के लिए काफी तकलीफदेह है. एक तरफ जहां कोई भी खेल फिलहाल टीवी पर नहीं देखा जा सकता तो वहीं फैंस के लिए अब किसी भी स्पोर्ट्स का रियल एक्शन काफी दूर होता चला जा रहा है. हालांकि यहां फैंस के लिए एक अच्छी बात ये है कि क्रिकेटर्स लगातार और रोजाना सोशल मीडिया पर जुड़ रहे हैं. इस दौरान सभी फैंस के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं.
क्रिकेटर्स आज कल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. ऐसे में विराट कोहली से जब ये पूछा गया कि वो अपने साथी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर क्या कहना चाहेंगे. इसपर उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की खिंचाई करते हुए कहा कि, इस लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल सबसे बड़े जोकर हैं. वहीं बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक पब्लिक फॉरम पर जसप्रीत बुमराह इतने डिटेल में बात कर सकते हैं.
विराट ने कहा कि, आप किसी भी खिलाड़ी को लाइव आने के लिए कहो और फिर देखो उनकी असलियत क्या है. इस लॉकडाउन के दौरान चहल मुझे सबसे बड़े जोकर लगा. विराट ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑनलाइन आकर इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन करे. ऐसे में वो देखना चाहते हैं कि पब्लिक में उमेश यादव, भुवनेश्वर, बुमराह और शमी के असली रंग क्या हैं.
बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना और दूसरे खिलाड़ी लाइव कर चुके हैं और खिलाड़ियों से बात कर चुके हैं.